हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में मंगलवार को किसानों ने गांव वझीलपुर के बिजली घर पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसान नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जाने का विरोध कर रहे थे।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में चौधरी उदयवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, ज्ञानेंद्र त्यागी, टेकचंद शर्मा, ऋषिपाल जाटव, मुकेश त्यागी व विकास नम्बरदार सहित सैकड़ों किसान मंगलवार को बाइकों से बझीलपुर बिजली घर पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारी किसान नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जाने का विरोध कर रहे थे। किसानों ने बिजली घर पर सभा भी की और सभा को किसान नेताओं ने सम्बोधित करते हुए सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।
किसानों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी ना होने तक धरना जारी रहेगा।
पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more






















