गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्राओं का सम्मान
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका भारद्वाज(सदस्या कार्यकारी परिषद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ) महाविद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी तथा प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने ध्वजारोहण किया। संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर सरोजिनी ने छात्राओं को देश गान हेतु आमंत्रित किया। कुमारी मनु, भूमिका ,रियांशी, मुस्कान वर्मा, शिखा, अनामिका, वर्षा, टीना आदि छात्राओं ने अति सुंदर प्रस्तुति दी। कुमारी सलीहा, पारुल, राधिका, महक ,अरुणिमा ,हुमेरा ने भाषण तथा कविता पाठ किया।समारोह में सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर महाविद्यालय में सम्मानित किया गया।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
