
मानसिक रूप से बीमार किशोर लापता, गुमशुदगी दर्ज
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): पिलखुवा । कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा संतोषगढ़ी निवासी मानसिक रूप से बीमार 12 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की है। मोहल्ला निवासी अरसद ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र अरमान मानसिक रूप से बीमार है। 17 दिसंबर की शाम करीब चार बजे अरमान बिना बताए घर से निकल गया था। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पिता की तहरीर पर अरमान की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























