धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी दानिश पुत्र रहीसुद्दीन ने हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में भले ही पुलिस ने 24 मार्च 2025 को सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज किया लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं जिसकी वजह से पीड़ित बेहद चिंतित है। आरोपी लगातार उसे धमकी दे रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने किसान नेताओं के साथ हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर को ज्ञापन सौंपा और मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मोहम्मद दानिश पुत्र रहीसुद्दीन निवासी गांव वैठ थाना सिंभावली जनपद हापुड़ ने बताया कि उसके साथ चार आरोपियों ने कूटरचित, धोखाधड़ी कर बैनामा कराने के नाम पर रुपए हड़पे थे। धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुकी है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्तार से फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित ने किसान नेताओं के साथ हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर को ज्ञापन सोपा। इस दौरान भारतीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहनवाज चौधरी, जिला सचिव रिजवान ,इमरान ,दानिश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
