आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु बैंक अधिकारियों के साथ बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):आगामी 14 दिसम्बर-2024 (शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बुधवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में डा० ब्रह्मपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को बैंको से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री-सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्री राजीव कुमार गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर (केनरा बैंक), हापुड चन्द्र प्रकाश, प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, हापुड़, श्री गजय सिंह शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, हापुड़, ऋृचा सिंह, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, आनन्द शंकर शाखा प्रबंधक बैंक अॉफ महाराष्ट्रा, हापुड, श्री सौरभ कुमार, शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक, हापुड़ बन्टी गुप्ता, शाखा प्रबंधक यूको बैंक, हापुड़ श्री अनुज कुमार,शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक, हापुड़, अमित कुमार राठौर, शाखा प्रबन्धक, आई.डी.बी.आई. बैंक, हापुड़, अमित कुमार शाखा प्रबंधक प्रथमा यूपी० ग्रामीण बैंक, हापुड़, तवारक अंसारी, शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बडौदा आदि उपस्थित रहें।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851