संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान पर बैठक
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 2024 के अन्तर्विभागीय जनपद स्तरीय समीक्षा की बैठक आहूत की गयी। बैठक में डीएम के समक्ष अन्तर्विभागीय गतिविधियों पर गहन चर्चा की गयी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियों ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आँकलन, स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों तथा मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण करना है। पंचायतीराज विभाग द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के प्रत्येक ग्रामों में संचारी रोग को लेकर सर्वे कराया जा रहा है तथा जहां पर भी चिकनगुनिया व संचारी रोग के लक्षण दिखाई देते हैं वहां पर तत्काल प्रभाव से साफ सफाई तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।
प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में बच्चों को संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देना है।
बैठक में डीएम ने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 अन्तविभागीय अधिकारियों कर्मचारियो से समन्वय स्थापित करते हुये सुपरवाइजरिंग रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना तथा अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 भेजने का निर्देश दिया गया। नगरपालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई एवं फागिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया सीडीओ ने मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये अभियान को सफल बनाया जाय। संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत फन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन कालाजार एवं फाइलेरिया के विषय में लोगों को जागरूक करेंगी एवं बुखार रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (एनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाँ घरो के भीतर मच्छरो का प्रजनन पाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिए की संचारी रोग व अन्य किसी भी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराने हेतु आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उनको जागरूक किया जाए । बैठक में एसडीएम गढ़, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिशासी डॉ सुनील त्यागी, जिला अस्पताल प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मित्तल, अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500