मेरठ के कुख्यात बदमाश को हापुड़ में गोली लगी

0
79








हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ के एक कुख्यात बदमाश को हापुड में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।बदमाश पर हापुड व बुलन्दशहर में संगीन धारा में करीब एक दर्जन मुकद्दमे दर्ज है।पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस शनिवार की रात चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखते ही फायर करते हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई और पुलिस से मुठभेड के दौरान 25 हजार रुपये का ईनामी शातिर बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने घायल के कब्जे से अवैध तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस एवं एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है।पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम शहजाद सैफी पुत्र बाबू खां निवासी ग्राम समर गार्डन कॉलोनी खुशहाल नगर गली न0 -2 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ बताया है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर के मु0अ0स0 251/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और फरार चल रहा था।शहजाद के विरुद्ध जनपद बुलंदशहर व हापुड़ में चोरी, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट आदि से संबंधित करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here