आयुष्मान कार्ड धारक से पिलखुवा के मेडिकल कॉलेज ने फाइल चार्ज के नाम पर मांगे दो हजार रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान कार्ड लेकर पहुंची गाजियाबाद के भोजपुर निवासी महिला से अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर दो हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है। कार्ड धारक महिला ने जब रुपए देने से इंकार कर दिया तो बिना इलाज किए ही अस्पताल ने उसे वापस भेज दिया जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। गाजियाबाद के सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधार का कहना है कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित विक्रम को जांच सौंपी गई है। मामला हापुड़ जिले का है तो वहां के सीएमओ को भी जानकारी दी जाएगी।
भोजपुर निवासी कविता 4 महीने से पेट की समस्या से जूझ रही है जिसका उपचार कराने के लिए वह पिलखुवा के मेडिकल कॉलेज में पहुंची और आयुष्मान कार्ड दिखाया जहां पर तैनात चिकित्सकों ने चेकअप करने के पश्चात उसे भर्ती होने के लिए कहा। कविता का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती करने के लिए कर्मचारियों ने फाइल चार्ज के नाम पर दो हजर रुपए मांगे। कविता ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने से मना कर दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।