मसाला फैक्ट्री पर छापा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस,प्रशासन व पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक मसाला फैक्ट्री पर छापा मार कर मसालों के तीन नमूने लेकर जांच को भेज दिए। यह फैक्ट्री फ्री गंज रोड पर स्थित शगुन विहार में है।
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि लाकडाउन में मसाला फैक्ट्री में व्यापारिक गतिविधियां चालू है। उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने पुलिस बल के साथ छापा मारा और मसालों के तीन नमूने लेकर जांच को भेजे हंै।
Modular kitchen baskets पर पाएं 50% की छूट और वो भी Lifetime Guarantee और 100% Replacement के साथ। सुमन्जय ट्रेडर्स (SJT) होलसेल व रिटेल के विक्रेता। सम्पर्क करें- उदित गर्ग:- 9917251884, 9897704643
Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169