हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव रतूपुरा में क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में जबरस्त मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी – डड़ों व पथरों का इस्तेमाल हुआ। संघर्ष में कुछ लोग चोटिल हो गये।
सोमवार की शाम गांव रतूपुरी में स्थित सूखी मध्य गंग नहर में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे जिस पर बच्चों में कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई। यह मामला असरदार लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत करा दिया। जैसे ही दोनों पक्ष गांव में पहुंचे तो फिर संघर्ष हो गया और इस संघर्ष में कई लोग चोटिल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया हैं। पुलिस जांच में जुटी हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457