हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) हापुड़ के गांव सबली निवासी मनुप्रिय त्यागी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर मनुप्रिय को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। लोग गांव पहुंचकर परिवार की खुशी में शामिल हो रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। सिर्फ पूरे परिवार में ही नहीं बल्कि गांव में भी खुशी की लहर है।
गांव सबली निवासी ओम दत्त त्यागी के पुत्र मनुप्रिय त्यागी हापुड़ के बाल मंदिर के पूर्व छात्र हैं जिन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है। वह बीटेक के पश्चात प्राइवेट कंपनी में चयनित भी हुए लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और ही था। इसके साथ ही वह सरकारी नौकरी की तैयारी लगातार करते रहे और छठे प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण कर 572वीं रैंक हासिल की है। मनुप्रिय त्यागी की बहन तनु प्रिया त्यागी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है जबकि उनकी माता का निधन हो चुका है। मनुप्रिय त्यागी को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789