मंदिर निर्माण पर भाजपाइयों ने मिठाई बांटी

0
448






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण शुुरु होने पर हापुड़ में आज भाजपाइयों के साथ-साथ हिंदुओं ने मिठाईयां वितरित की। भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ भाजपाई चंडी रोड पर एकत्र हुए और उन्होंने राम मंदिर निर्माण शुरु होने पर खुशी जाहिर की और राहगीरों को मिठाई वितरण किया।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल,भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनित दीवान व प्रवीन सिंघल,राजीव गोयल, अजय अग्रवाल, अशोक बब्ली, नानकचंद शर्मा, व्यापारी नेता महेंद्र गर्ग आदि ने भी चंडी रोड पर मिठाई वितरण की।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here