हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित ब्लॉक कार्यालय के पास ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव मोरपुर निवासी विपेंद्र सिंह की तहरीर पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल करने की धारा 281 व 106 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।