योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लिटिल जेम्स इंडिया एकेडमी, हापुड़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग कार्यक्रम एकेडमी के संस्थापक अखिलेश कुमार के सौजन्य से नवादा में आयोजित किया गया। न्यायमूर्ति डाक्टर विजय लक्ष्मी ने विभिन्न योगों का परिचय देते हुए सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता से प्रोत्साहित किया। संजीव कुमार ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का सुझाव दिया। शहर के बाल रोग चिकित्सक डाक्टर योगेश गोयल ने विभिन्न प्रकार के प्राणायामों का प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम के लिए योग प्रशिक्षक राहुल कुमार भारती ने सभी छात्र एवं छात्राओं को लगातार प्रशिक्षण दिया था। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला जज मनोज सिद्धू तथा गरिमा सिद्धू तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है। डा.हेमलता, काजल, रेखा, रिया, पूजा, ऋतु, सोनिया व निष्ठा का सहयोग रहा।