
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुलंदशहर रोड पर स्थित बिना लाइसेंस संचालित हो रहे “न्यू नाहरी दरबार” पर छापेमारी कर प्रतिष्ठान को सील कर दिया।
टीम ने जांच के दौरान पाया कि प्रतिष्ठान पर बिना वैध लाइसेंस के खाद्य सामग्री तैयार कर बेची जा रही थी। स्वच्छता मानकों की भी खुलेआम अनदेखी की जा रही थी। जिला खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता मौजूद रहे।























