हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ द्वारा स्वर्गीय श्रीमती कैलाश वती देवी दयाल महेश ट्रस्ट के संयोजन से गुरुवार को हापुड़ स्थित श्री पंचायती गौशाला की हापुड़ व जरोठी स्थित गौशालाओं में कार्यरत कर्मचारियों के 50 बच्चों को नये कपड़े भेंट किए गए।
इस अवसर पर माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ के प्रधान हर्ष माहेश्वरी, महामंत्री पंकज मालपानी, मंत्री अंकुश तापड़िया, निवर्तमान प्रधान सीए नितेश कुमार महेश, आरती माहेश्वरी चीफ मैनेजर पीएनबी बैंक , कुमारी दिव्यांशी, वीरेंद्र कुमार कंसल तथा सभा के संरक्षक मधुसूदन दयाल महेश, दुर्गेश कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर