महंत महेश गिरि सदैव सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए याद किए जाएंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जूना अखाड़ा मुक्तेश्वर नक्का कुंआ गढ़मुक्तेश्वर के ब्रह्मलीन महंत महेश गिरि जी महाराज की समाधि पर संतों व नागरिकों ने पहुंच कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जूना अखाड़ा के महंत महेश गिरि जी महाराज का एक पखवाड़ा पहले निधन हो गया था नगर परिक्रमा के बाद महंत को मंदिर परिसर में ही समाधि दी गई। षौदशी पर रविवार को मंदिर परिसर में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सभापति प्रेम गिरि महाराज ने की तथा संचालन नवनियुक्त महंत बारह्य गिरि महाराज ने किया। इस अवसर पर उपस्थित संतों व नागरिकों न ब्रह्मलीन महंत की समाधि पर पहुंच कर पुष्प अर्पित किए और उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि महंत महेश गिरि ने अपना जीवन सनातन व भारतीय संस्कृति को समर्पित कर दिया।