VIDEO: जानिए कैसा होगा मंगलवार को मौसम का मिजाज

0
248
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न हिस्सों में सोमवार की सुबह हुई बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। सुबह के वक्त सड़कों पर अंधेरा सा छाया रहा जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिन में लाइटों का प्रयोग करना पड़ा। बारिश से बचने के लिए लोग छाते और रेनकोट आदि का इस्तेमाल करते हुए नजर आए। बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास बना रहेगा। संभावना है कि मंगलवार को धूप निकल सकती है।
बता दें कि रविवार को दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद रात के समय तेज बारिश शुरू हो गई. सर्द हवाओं की वजह से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हुआ। सोमवार की सुबह जब लोग सो कर उठे तो देखा कि बारिश हो रही थी। बारिश के बाद दोपहर के समय धूप निकल आई। अनुमान है कि मंगलवार को खिलखिलाती धूप निकलेगी जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी।