हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला थाना बाबूगढ स्टॉफ पाखी दीक्षा चौहान मोनिका ने नेहरू भारतीय सदन इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति और सेल्फ डिफेंस और अन्य शासकीय योजनाओं के साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे-1090, 1098, 112, 108, 181, 102, 1076, हापुड़ महिला हेल्पलाइन नंबर -9412223343, साईबर से होने वाले अपराध के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। हापुड़ साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर: 9520864950,155260,1930 के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।