VIDEO: मिशन शक्ति अभियान के तहत किया जागरूक

0
190









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओम प्रकाश अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज में महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने महिला कांस्टेबल करिश्मा जयंत तथा कांस्टेबल राहुल कुमार के साथ मिलकर मिशन शक्ति अभियान गोष्ठी का आयोजन किया। सभी को शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया।
निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने छात्रों, अध्यापकों को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1076, 112, 1098, 102, 108 व 1930 आदि नंबरों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि इन नंबरों का प्रयोग किस समय किया जा सकता है। इसी के साथ प्रतिमा त्यागी ने हापुड़ महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी सभी को जागरूक किया। अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस ने बताया कि शासन द्वारा संचालित मेधावी छात्रवृत्ति, रविदास छात्रवृत्ति, कन्या विवाह योजना योजना का लाभ लिया जा सकता है। सभी ने पुलिस की बातों को ध्यान पूर्वक सुना।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here