VIDEO: खेतों में पानी भरने से करोड़ों का नुकसान

0
148






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बारिश और नाले का पानी खेतों में भरने से किसानों में आक्रोश है। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर एक प्लांट लगाया जा रहा है जिसके द्वारा लोगों को पानी की सप्लाई कर जरूरत को पूरा किया जाएगा। वहीं प्लांट बनाने की वजह से 200 से ढाई सौ एकड़ जमीन में बारिश का पानी ढांग टूटने की वजह से भर गया है। जहां किसान की फसल बर्बादी की कगार पर है। किसान प्लांट बनाने वाले कर्मचारी को इसका दोषी मानते हैं। किसानों का कहना है कि इस दौरान करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।
बता दें कि प्लांट बना रहे कर्मियों ने नाले का पानी कुछ समय के लिए रोक दिया था जिससे चारों ओर पानी ही पानी हो गया। इससे नाले की ढांग टूट गई जिससे खेतों में पानी भर गया। किसानों ने फसल बर्बाद हो जाने पर मुआवजे की मांग की है।

Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here