हापुड़: सोमवार को यहां ईद उल फितर का त्यौहार यहां धूमधाम से परम्परागत ढंग से लाकडाउन नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने घर में ही रह कर ईद की नमाज अदा की, जबकि हापुड़ की जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती मोहसिन, कारी आसीम, आरिफ अंसारी पत्रकार,कारी मुश्ताक व तय्यैब सलमानी ने ईद की नमाज अदा कर देश की खुशहाली तथा देश को कोरोना महामारी से बचाने की दुआ की।
इस अवसर पर सभी भाइयों ने असहाय लोगों की मदद की और भोजन आदि वितरित किया। सोशल मीडिया के माध्यम से परस्पर ईद की मुबारकबाद दी।