हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में पॉकेट मारो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हापुड़ के मुख्य चौराहों पर आपको यह पॉकेटमार नजर आएंगे जो मौका पाकर जेब पर हाथ साफ कर देते हैं. एक पॉकेटमार की हरकत कैमरे में कैद हो गई जो बस में चढ़ने वाले यात्रियों की जेब पर हाथ साफ करता हुआ नजर आया. जब आसपास खड़े लोगों को एहसास हुआ कि एक संदिग्ध लोगों की पॉकेट पर हाथ साफ कर रहा है तो सभी ने संदिग्ध की धुनाई कर दी.
बता दें कि मामला हापुड़ के मेरठ रोड तिराहे का है जहां मेरठ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे यात्रियों की जेब पर एक संदिग्ध बहुत ही शातिर अंदाज में हाथ साफ करता हुआ दिखाई दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी आसानी से और बेखौफ होकर संदिग्ध लोगों की जेब में रखे पैसे पर हाथ साफ कर रहा है. आसपास मौजूद लोगों को जब एहसास हुआ तो उन्होंने संदिग्ध की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.
Home शहर चुनें Hapur News | हापुड़ न्यूज़ VIDEO: LIVE: देखें पॉकेटमार ने किस तरह लोगों की पॉकेट मारी