VIDEO: चुनाव में डिमांड पूरी करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, 29 पेटी और एक कार बरामद

    0
    285
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने चैकिंग के दौरान अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो चुनाव के दौरान डिमांड के अनुसार शराब की सप्लाई करता था। शराब का यह तस्कर हरियाणा और अन्य राज्यों से सस्ते दामों में शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अधिक दामों में बेचकर पैसे कमाता था जिसे पुलिस ने बुधवार को कुचेसर चोपला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरियाणा के सोनीपत का निवासी विनोद कुमार पुत्र श्यामलाल है जिससे पुलिस ने 29 पेटी अवैध शराब और एक गाड़ी बरामद की है।
    आपको बता दें कि पुलिस को इनपुट मिला की एक शराब तस्कर चुनाव के दौरान शराब की तस्करी कर रहा है जिसके लिए पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। कुचेसर चौपला के पास तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने विनोद से 29 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 1300 पव्वे रेस हरियाणा मार्का और 100 पव्वे नाईट ब्लू हरियाणा मार्का बरामद की गई है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

    Donald’s: HAPPY HOUR OFFER शुरु, 9588856949