लायंस ने शिक्षकों को किया सम्मानित

0
239
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार ने टीचर्स डे पर सोमवार को श्री बिहारी आश्रम बालिका उ0 मा0 विद्यालय गढ़ रोड हापुड़ पर पहुंच कर शिक्षकों को सम्मानित किया। जिसमें शालिनी शमी ( प्रधानाचार्या), ज्योति तोमर, मनीषा वर्मा, अंजलि कौशिक, साधना यादव, मधुलिका कुमारी, रेनू देवी, पवन कुमार राय (अध्यापक) को क्लब ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लायन अंकित शर्मा ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें इस शुभ एवं विशेष दिन गुरूजनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने बताया कि गुरु ही है जो सत्य की राहों पर हमें चलना सिखाते हैं,जीवन की मुश्किलो से हमें लड़ना सिखाते हैं।कोटि – कोटि नमन है ऐसे गुरुजनो के चरणों में जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते है। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा, लायन नितिन गर्ग,लायन अंकित शर्मा,लायन राजीव गर्ग कपड़े वाले,लायन पवन सिंघल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here