डॉक्टर्स-डे एवं सीए डे के अवसर पर लायन्स क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

0
32









डॉक्टर्स-डे एवं सीए डे के अवसर पर लायन्स क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):लायन्स क्लब हापुड़ द्वारा शनिवार को ‘डॉक्टर्स डे’ और सीए डे के पावन अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन फ्रीगंज रोड स्थित एक अस्पताल में किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ. दुष्यंत बंसल के निवास स्थान पर उनके अभिनंदन एवं सम्मान से की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के अन्य प्रमुख डॉक्टर्स के क्लिनिक पर जाकर भी सम्मान समारोह आयोजित किए गए। इनमें मुख्य रूप से डॉ. आर. डी. शर्मा, डॉ. डी. के. वशिष्ठ, डॉ. नवीन मित्तल, डॉ. गरिमा बाटला, डॉ. योगेन्द्र अहलावत के नाम सम्मिलित हैं। तत्पश्चात् नगर के प्रमुख चार्टेड एकाउंटेंट को भी सम्मानित किया गया। इनमें सम्मानित हुए सदस्यों के नाम सीए प्रशांत मंगलिक, सीए अमित कृष्ण गर्ग एवं सीए प्रणव आर्य हैं।
लायन्स क्लब के अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी का अभिनंदन करते हुए कहा, “डॉक्टर्स और सीए दोनों ही हमारे समाज के दो मजबूत स्तंभ हैं। एक मानव जीवन की रक्षा करता है तो दूसरा आर्थिक जीवन को संतुलित रखता है। इनका सम्मान करना हमारा दायित्व ही नहीं, गर्व का विषय भी है।”
इस अवसर पर क्लब के माननीय सदस्य लायन अशोक चौकड़यात, अध्यक्ष, लायन प्रणव आर्य, सचिव, लायन अनुज जैन, कोषाध्यक्ष, लायन राकेश वर्मा, लायन संजीव गोयल, लायन अखिलेश गर्ग, लायन राजीव सिंघल, लायन आदित्य गोयल एवं लायन ध्रुव गुप्ता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here