हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) धीरखेड़ा-हापुड़ चैप्टर द्वारा शनिवार को चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा पर एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अभियंता (विद्युत विभाग) संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल और अधिशासी अभियंता आशीष कौशल अपनी समस्त विभागीय टीम के साथ उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा का मुख्य विषय धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की विद्युत संबंधी समस्याएं थी। इस क्रम में उद्यमियों ने बिजली संबंधी अपनी समस्याएं रखीं जिनका संज्ञान लेकर मुख्य अभियंता ने अपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर उनका समाधान प्राथमिकता पर कराने का आश्वासन दिया
सुन्दर वातावरण में सम्पन्न हुई इस सफल सभा का संचालन चैप्टर सचिव लवलीन गुप्ता ने किया। IIA के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक छारिया, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा, डिवीजनल चेयरमैन शांतनु सिंहल, पूर्व चेयरमैन-गण प्रमोद गोयल, सोनू चुग ने अधिकारियों को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
