लायन्स बंधुओं ने खिचड़ी बांटी

0
145






हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 c 1 के गवर्नर गौरव कुमार के आवाहन पर मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में लॉयन क्लब हापुड़ क्रिस्टल द्वारा ताहरी खिचड़ी का वितरण बाबा बख्तावर नाथ मंदिर पक्का बाग चौराहे पर किया गया।
जिसमें सभी लायन साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद के रूप में तहारी का वितरण किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
लॉयन्स क्लब क्रिस्टल की तरफ से अध्य्क्ष मनोज कर्णवाल, सेकेट्री योगेन्द्र अग्रवाल, ट्रेजरार पंकज कंसल, चेयरमैन राहुल गुप्ता,मनीष,सप्रेमचिटकारा,सौरभ,कपिल,सचिन,पुलकित जैन,रोहित,रविन्द्र, अंकुर,अरुण,टी पी सिंह,भगवंत गोयल आदि लॉयन साथी मौजूद रहे।

चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here