दुकानों का किराया जमा ना करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने बकाएदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। अब दुकानों का किराया जमा ना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी अधिकारियों ने दी है। दुकानदार काफी लंबे समय से दुकानों का किराया जमा नहीं कर रहे हैं जिन पर नगर पालिका ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका के अधिशासी अभियंता इंद्रपाल सिंह ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अपना किराया 31 मार्च तक हर हाल में जमा कर दे। अन्यथा नगर पालिका बेदखल की कार्रवाई करते हुए दुकानों पर अपना ताला डाल देगी और अंदर सामान भी जब्त कर लेगी और फिर अदालत की निगरानी में ही ताला खुलवाया जाएगा। 31 मार्च तक बकाया राशि जमा ना करने वाले दुकानदारों को दुकानों से बेदखल कर दिया जाएगा। उसके बाद 15 अप्रैल तक सभी ऐसे किराएदारों को दुकान खाली करनी होगी।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

