हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम में एक मकान की छत का कुछ हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
मामला शुक्रवार का है जब घनश्याम अपने परिवार के साथ मौहल्ला नवी करीम स्थित घर में मौजूद था कि अचानक दोपहर के समय छत का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई और परिवार बाल-बाल बच गया। छत गिरने से घनश्याम का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

