कुंवर सलमान राणा बने यंग इंडिया के बोल सीज़न-5 के उपविजेता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उप्र युवा कांग्रेस के यंग इण्डिया के बोल सीजन-5 की फाइनल प्रतियोगिता गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसके विजेताओं और उपविजेताओ की घोषणा के साथ ही पुरस्कार वितरित किये गये। इसके माध्यम से देश और यूपी के युवा कांग्रेस के प्रवक्ताओं का चयन किया जाता है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने अपनी देखरेख में प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मण्डल में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेवरन सिंह कंसाना और इकबाल ग्रेवाल शामिल रहे। प्रतियोगिता के तीन मुख्य चरण थे जिसमें स्क्रीनिंग, स्पीच एवं डिबेट शामिल थे। प्रदेश से शार्टलिस्ट करके आये प्रतिभागियों में पश्चिम से 7, पूर्वी यूपी से यूपी मध्य से 17 प्रतिभागी शामिल हुए।
स्क्रीनिंग के चरण में प्रत्येक प्रतिभागी को रोजगार दो-नशा नहीं, विषय पर बोलने के लिए तीन मिनट दिये गये, डिबेट एवं स्पीच राउण्ड में प्रत्येक प्रतिभागी को डेढ़ मिनट-डेढ़ मिनट दिया गया। जिसके विषय अलग-अलग थे। प्रत्येक जोन के विजेता एवं उपविजेता को क्रमश: 10 हजार एवं 7 हजार पांच सौ रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। । हापुड़ के गांव बडौदा सिहानी के रहने वाले सलमान राणा को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
