हापुड़ ठहरने वाली कुम्भ स्पेशल ट्रेन का होगा अतिरिक्त संचालन, मिलेगी राहत

0
213









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हापुड़ में ठहरने वाली कुंभस्पेशल ट्रेन के संचालन का विस्तार करते हुए एक दिन अतिरिक्त संचालन करने का निर्णय लिया है।

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04966 कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन नौ जनवरी से प्रारंभहुआ। पहले इस ट्रेन का संचालन 22 जनवरी के बाद 31 जनवरी को होना था। लेकिन महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए संचालन में विस्तार किया गया है। अब दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04066 कुंभस्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन सुबह 1:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होगी। वहीं सुबह 1:45 बजे गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी।

इसके बाद ट्रेन का संचालन 31 जनवरी और आठ, 16, 27 फरवरी को होगा। वहीं फाफामऊ से 04065 ट्रेन का संचालन 23 जनवरी के बाद एक फरवरी को होना था। लेकिन अब 26 जनवरी को भी ट्रेन का संचालन होगा। फाफामऊ जंक्शन से रात्रि 11:30 बजे ट्रेन चलेगी। इसके बाद एक, नौ, 17 और 28 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here