जानिए, किस वजह से है, हापुड़ पुलिस में शोक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कुख्यात व शातिर अपराधियों तक पुलिस को पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाने वाला डाग, स्नैल अब इस दुनिया में नहीं रहा। जनपद हापुड़ पुलिस ने बड़े ही आदर व सम्मान के साथ स्नैल को श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। स्नैल का परिचय-मेल डाबरमैन डाग, स्नैल का जन्म 7 अप्रैल-2014 को हुआ। एनसीटीडी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में 9 माह का प्रशिक्षण पूरा कर जून-2015 को हापुड़ पुलिस लाइन लाया गया और डाग स्क्वायड में शामिल हुआ। वह कुछ समय से बीमार था और 23 सितम्बर-2024 को स्नैल ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। हापुड़ पुलिस के डाग स्क्वायड में तैनात बहादुर डाग स्नैल को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से पुलिस को विदाई दी। पुलिस के अनुसार बहादुर स्नैल ने कई जघन्य अपराधों को खोलने में मदद की और कुख्यात गुंड़ों के ठिकाने तक पुलिस को पहुंचाया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181