जानिए कौन है वार्ड 41 की सभासद मीना?

0
3219
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : EHapur News आज आपको वार्ड नंबर 41 की सभासद के बारे में बताने जा रहा है. वार्ड नंबर 41 की सभासद मीना पत्नी शाहबुद्दीन है जिन्होंने 62 वर्ष की आयु में साल 2017 में सभासद का चुनाव जीता. आम आदमी पार्टी के टिकट पर मीना मैदान में उतरी और चुनाव लड़ा.
मीना की शैक्षिक योग्यता प्राइमरी है जिनके पास चुनाव के दौरान दो हजार रुपए नकद, बैंक आदि में लगभग 10,000 रुपए जमा, एक तोले सोने के जेवरात थे. 2017 में चल संपत्ति की कीमत 42,000 थी. वहीं इस दौरान मीना के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं थी लेकिन उनके पति के नाम 75 गज का दो मंजिला मकान 2017 में था जिसकी कीमत आठ लाख रुपए बताई गई थी.

ये भी पढ़ेः-आप नेता ने मानसिक रोगी पर की थप्पड़ों की बरसात

ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here