जानिए, हापुड़ में कहां-कहां पर हुई सैम्पलिंग,जारी रहेगा अभियान

0
1410






जानिए, हापुड़ में कहां-कहां पर हुई सैम्पलिंग,जारी रहेगा अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आगामी त्यौहार के मद्देनजर जनपद हापुड में मिलावट खोली के खिलाफ छापामार अभियान जारी है और खाद्य विभाग की टीम नमूने लेकर जांच के लिए भेज रही है।सोमवार को टीम ने आटा,दूध आदि के 8 सैमपल लेकर जांच को भेजे है। नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड की जनपदीय टीम ने प्रतिष्ठान पर सैम्पलिंग की।मैसर्स दिनेश कुमार किराना स्टेर हरोडा मोड गढमुक्तेश्वर हापुड से कुट्टु का आटा (खुला) एवं मिश्री का एक एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 35 किग्रा कुट्टु का आटा (खुला) जिसका मूल्य रूपये 5250/- था, नष्ट कराया गया।
• हरित प्रदेश मिल्क प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड की गाडी से ग्राम उपेडा के निकट दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
• विपिन किराना स्टोर करीमपुर भाईपुर धौलाना हापुड से कुट्टु का आटा (खुला) का एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 15 किग्रा कुट्टु का खुला आटा जिसका मूल्य 1650/- रूपये का नष्ट कराया गया
• अब्दुल रब किराना स्टोर शेखपुर खिचरा हापुड से मखाना(खुला) का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
• विपुल किराना स्टोर पक्का बाग हापुड से कुट्टु के आटा के 02 नमूने संग्रहित किये गये एवं 10 किग्रा कुट्टु का खुला आटा सीज किया गया ।• शाकुम्बरी ट्रेडर्स स्वर्ग आश्रम रोड हापुड से कुट्टु की गिरी का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
इस प्रकार कुल 08 नमूने संग्रहित किये गये और सभी नमूनो को जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये है।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here