जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़, कब होगी बारिश?

0
87








जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़, कब होगी बारिश?

हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। शुक्रवार हल्की बूंदाबांदी जबकि शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। संभावना है कि शनिवार को अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तो रविवार को अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। फिलहाल हालात यह हैं कि हापुड़ का तापमान शुक्रवार को करीब 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को भी बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। फिलहाल धूप की तपिश के आगे लोग मजबूरन ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। बढ़ती गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बढ़ते तापमान के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश होने से थोड़ी को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here