हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कोरोना काल के बाद मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की हापुड़ में निकल ने वाली राम बारात इस बार अनूठी होगी जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में श्रीरामलीला समिति हापुड़ जुटी है। हापुड़ में राम बारात रविवार, 25 सितम्बर-2022 को दिन छिपने के बाद निकालनी शुरू होगा। हापुड़ व आस-पास को जनपदों व ग्रामीण इलाकों से करीब पांच लाख राम प्रेमियों के हापुड़ पहुंचने की सम्भावना है।
राम बारात की खास बातें-राम बारात में करीब 80 झांकियां होंगी। ये सभी झांकियां मर्यादा के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी होंगी। एक किलो मीटर लम्बी राम बारात में मूक व बोलती हुई झांकिया होंगी। राम बारात में प्रभु स्मरण धुन तथा देश भक्ति के भजन होंगे और भगवान का कोई भी स्वरूप नृत्य करते हुए दिखाई नहीं देगा बल्कि सभी स्वरूप विश्राम स्थिति में होंगे और उनके भक्त नृत्य करेंगे। प्रत्येक झांकी पर भगवा व तिरंगा ध्वज लगा होगा। राम बारात पुरी तरह भारतीय संस्कृति में डूबी होगी।
यह रहेगा रूट- राम बारात हापुड़ के रामलीला मैदान से शुरू होगी और तहसील चौपला से फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग चौपला से यू टर्न लेकर गांधी गंज के निकट समाप्त होगी।
पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा- राम बारात को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने कड़ा सुरक्षा प्रबंध किए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। बारात में किसी प्रकार का अस्त्र- शस्त्र लेकर आने वालों तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राम बारात में आने वाले संदिग्ध बारातियॆ की पुलिस तलाशी लेगी। पुलिस ने सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की है, साथ ही खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस के आला अफसर भी गश्त पर रहेंगी। पुलिस ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे राम बारात मार्ग पर अपने- अपने प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह सक्रिय रखें।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
