हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): नमामि गंगे गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक चंद्र प्रकाश चौहान, सह संयोजक आशीष शर्मा ने साथियों के साथ नवनिर्मित पुष्पावती पूठ घाट का निरीक्षण किया और पुष्पावती घाट के महत्त्व को जाना। सभा के उपाध्यक्ष पंडित अमर चंद शर्मा ने उन्हें गंगा आरती के विषय में विस्तार से बताया। पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने उन्हें पुष्पावती पूठ के ऐतिहासिक महत्व को बताया कि इसी स्थान पर कौरव पांडवों ने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। आदि शंकराचार्य ने इसी स्थान पर तपस्या की तथा भीष्म पितामह की जन्म स्थली भी यही स्थान है ।उन्होंने नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप के आशीर्वाद से यह स्थान निश्चित ही आने वाले समय में एक बड़ा पर्यटन व आस्था का केंद्र बनेगा। उन्होंने गंगा आरती में भाग लेते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की। गंगा आरती में भाग लेते हुए समस्त टीम ने आरती की सुंदरता एवं भव्यता की प्रशंसा की। आरती से पूर्व समिति के उपसचिव महेश केवट एवं मूलचंद आर्य ने उपस्थित जनों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर नमामि गंगे टीम के अजय हार्डवेयर रवि कुमार नीटू कुमार महेश शर्मा अंकित बजरंगी राहुल केवट कलुआ सिंह फुल गिरी महाराज देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
