खुर्जा पुलिस ने एक और हापुड़ निवासी आरोपी को दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र की पुलिस से गुरुवार की देर रात मोटर चोरी की घटना में वांछित दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा तीन खोखा कारतूस, एक कार व अन्य सामान बरामद हुआ था। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपने अन्य चार साथियों के बारे में बताया। पुलिस ने मोटर चोरी के चार और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि खुर्जा नगर की पुलिस टीम गुरुवार की देर रात पिसावा रोड गांव गोठनी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शाहपुर की ओर से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखी जिसको रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुकी, बल्कि कार सवार बदमाश गाड़ी को तेजी से गांव गोठनी की तरफ लेकर भागने लगे। कुछ दूरी पर बदमाशों की कार अनियंत्रित होकर तार की चार दिवारी के खंभे से टकरा गई। इसके बाद बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में दिलावर व ताहिर के पैर में गोली मारी थी जिससे वह घायल हो गए पुलिस ने दोनों घायलों को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा, तीन खोखा कारतूस, एक कार, 21 प्लास, दो पेचकस, एक पाना, तीन छेनी, दो टॉर्च, तीन बंडल व दो कट्टे ताँबे के 65 किलोग्राम तार बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी दिलावर पुत्र कलुआ निवासी गांव हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ व ताहिर पुत्र मोमिन निवासी गांव खागोई थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है। सीओ खुर्जा ने बताया कि गुरुवार की रात मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि जहांगीरपुर, अरनिया और खुर्जा क्षेत्र में जितने भी मोटर चोरी की घटना कारित की गई थी। यह चोरी इन सभी आरोपियों के द्वारा की गई थी। पुलिस ने कंबिंग कर अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए चार अभियुक्तों के नाम नसीम पुत्र बसीर निवासी मौ. लोबिया नगर थाना लोबिया नगर जनपद मेरठ, अकरम पुत्र मेहरबान निवासी गांव हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, सोनू पुत्र मोबीन निवासी गांव खागोई थाना सिंभावली जनपद हापुड़, कासिम पुत्र रौनक निवासी मौ. जाकिर कॉलोनी थाना लोबिया नगर जनपद मेरठ है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
