
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दौरान एक 35 वर्षीय व्यक्ति सोमवार को बेहोश हो गया जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।जानकारी के अनुसार योगेश शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा (रिटायर्ड शिक्षक) निवासी करणपुर जट्ट थाना पिलखुवा अपने पिता के साथ सोमवार को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए गया था जो कि कथा सुनते वक़्त अचानक बेहोश हो गया जिसे मौके पर मौजूद एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश शर्मा की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
























