सेवा भारती के सेवा केंद्रो पर हुए कन्या पूजन समारोह
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर शनिवार को सेवा भारती के कार्यकर्ताओ ने सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा केंद्रो तथा मन्दिरो पर पहुंच कर कन्या पूजन समारोह आयोजित किये। रमाबाई अम्बेडकर सिलाई केंद्र, अनुज बिहार, महारानी लक्ष्मीबाई बाल किशोरी विकास केंद्र, पन्नापुरी, बालिका सिलाई केंद्र, जगन्नाथपुरी, पीपल वाला मन्दिर, राजीव बिहार आदि स्थानो पर कन्या पूजन समारोह आयोजित हुए। कन्याओ का पूजन कर उन्हे श्रद्धांपूर्वक भोजन कराकर दक्षिणा भेट की गई। रमाबाई अम्बेडकर सिलाई केंद्र पर केंद्र संचालिका सोनिका की बेटी का माॅ दुर्गेशवरी के रूप मे पूजन किया गया।
समारोह को आयोजित कराने मे सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिलामंत्री ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा शशी गोयल, नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल,धर्मेंद्र सिंह, नगर मंत्री वैभव आर्य, सहमंत्री सारिका जिंदल, नीलम, मीनू चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र गौड एडवोकेट, कविता गौड एडवोकेट, सोनिका, मोना वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। सेवा भारती के पदाधिकारियो ने कहा कि सेवा भारती प्रतिवर्ष सेवा केन्द्रो तथा मन्दिरो पर पहुंच कर ऐसे समारोह आयोजित कर रही है। कन्या पूजन समारोह सामाजिक समरसता को बढावा देते है तथा छुआछूत से दूर रहकर सम्पूर्ण सनातन समाज मे एकता के भाव को विकसित करता है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

