
कमल हत्याकांड: एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज निवासी कमल वर्मा की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक कमल वर्मा के पुत्र अक्षत वर्मा की तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बता दें कि मृतक कमल वर्मा सर्राफा में हेल्पर के रूप में काम करता था और खाली समय में हापुड़ के राधापुरी निवासी हेमचंद के मकान में भी घरेलू काम करता था। बताया जा रहा है कि सर्राफ नितिन गोयल को शक था कि उसके घर से कमल वर्मा ने सोना चोरी किया है जिसके बाद हेमचंद और उसके पुत्र ने कामगार सौरभ और कामगार सचिन के माध्यम से कमल वर्मा को अपने घर बुलाया जहां कमल वर्मा को पीटा। उसके बाद योजना बनाकर कमल को हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया और बताया कि अज्ञात व्यक्ति एलएन रोड पर पड़ा मिला। चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके पश्चात उन्होंने कमल वर्मा के पुत्र अक्षत वर्मा की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले सचिन को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस सीसीटीवी आदि की भी मदद ले रही है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158

























