साढ़े चार लाख की रिश्वत के आरोप में अवर अभियंता निलंबित
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार अग्रवाल ने 33/11 केवी उपकेंद्र मसूरी पर तैनात अवर अभियंता रवींद्र कुमार कर्दम को निलंबित कर दिया है। निलंबन की एक कार्रवाई मंगलवार को हुई। शिकायतकर्ता गाजियाबाद के मसूरी स्थित ग्रीन सिटी-2 निवासी मोबीनुद्दीन ने अवर अभियंता पर साढ़े चार लाख रुपए की रिश्वत मांगने तथा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी जिसके बाद जांच शुरू हुई और आरोपी अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई के दौरान वह गढ़मुक्तेश्वर विद्युत वितरण खंड अधिशासी अभियंता कार्यालय से संबद्ध रहेगा।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
