मां चंडी के जयकारे से गूंजा जवाहर गंज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां चंडी की पालकी ने शनिवार की भोर में जैसे ही जवाहर गंज, आर्य नगर आदि कालोनियों में प्रवेश किया, मां चंडी के भक्तों ने जयकारे के साथ पुष्प वर्षा कर पालकी का स्वागत किया। खुशी में श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी व पटाखे छोड़े। मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के संस्थापक रविंद्र पोपट की अगुवाई में अखिल कुमार, अनुज कुमार, आनंद कुमार सहित सैकड़ों भक्त मां चंडी जी की पालकी को कंधों पर लेकर पूजा अर्चना के बाद चंडी मंदिर से रवाना हुए और मां पथवारी पर माथा टेक कर कालोनी में प्रवेश किया। कालोनी में श्रद्धालु नंदकिशोर खाद वाले, वेद प्रकाश अग्रवाल, रोहित गर्ग आदि परिवारों ने मां चंडी की पालकी का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। पालकी यात्रा के प्रवेश से पूर्व भक्तों ने कार सेवा के माध्यम से कालोनी की पूरी तरह सफाई की और जल से धुलाई की। पालकी यात्रा में भक्तजन भजन गाते, नृत्य करते हुए चल रहे थे बाद में महिलाओं व अन्य भक्तों ने एकजुटता के साथ पालकी यात्रा में शामिल होकर पालकी विदाई दी।
इस अवसर पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल, विनय प्रकाश गुप्ता, नवीन आनंद, राहुल कंसल, संजय अग्रवाल, देवेश शर्मा, मनु गर्ग, हर्ष शर्मा, अखिल अग्रवाल, अनुज सिंहल, दीपेश गर्ग, महेश टियाला, आकाश जिंदल, अनुराग शर्मा, संदीप सिंहल, कुश शर्मा, चिराग गोयल, चिराग गुप्ता, गौरव सैनी, वासु शर्मा, आयुष, गोलू, दिपांशु जैन, मिरनाल त्यागी, वैभव, तरूण वर्मा, यश, पुलकित, रमन शर्मा, शिवी शर्मा,हनु गोयल, वासु गोयल, मोहित गोयल आदि उपस्थित रहे।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600

