जैन युवाओ ने जैन मन्दिर मे अभिषेक सिंचन शान्ति धारा की
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज पर प्रातःकाल जैन युवाओ द्वारा अभिषेक सिंचन शान्ति धारा की गई। युवा विकास जैन के साथ गाजियाबाद से आए जैन युवा भी शान्तिधारा अभिषेक सिंचन मे शामिल हुए। युवा विकास जैन ने कहा कि मन्दिर जी मे जैन प्रतिभाओ का अभिषेक सिंचन शान्तिधारा बहुत ही पुण्य का कार्य है, जैन समाज के युवाओ को इस पुनीत कार्य मे आगे आना चाहिए। मन्दिर जी मे पार्श्वनाथ चालिसे के पाठ का भी आयोजन हुआ। जैन समाज के संरक्षक प्रमोद जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, पंकज जैन, सवपलली जैन, बिजेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

