Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़जैन प्रतिभाओं का सम्मान और कवि सम्मेलन में देशभक्ति से ओत-प्रोत कवितायें...

जैन प्रतिभाओं का सम्मान और कवि सम्मेलन में देशभक्ति से ओत-प्रोत कवितायें सुन श्रोता झूमे










जैन प्रतिभाओं का सम्मान और कवि सम्मेलन में देशभक्ति से ओत-प्रोत कवितायें सुन श्रोता झूमे
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन धर्म के पर्युषण दशलक्षण महापर्व की समाप्ति पर हापुड में जैन प्रतिभाओः का सम्मान तथा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज, हापुड़ श्री मलखान सिंह रहे।उन्होंने कहा कि जैन समुदाय सेवा के कार्य सदैव से करता आ रहा है। सेवा कार्यो से मनुष्य को आत्मसंतोष मिलता है। जैन समाज सबसे अधिक आयकर देने वाला समुदाय है।समाज में जीव दया और अहिंसा का सन्देश देता है। सम्मान समारोह मे ईशान जैन को दिल्ली आई आई टी में प्रवेश मिलने, कुनाल जैन को सी ए करने, तान्या जैन को एल एल एम करने, अतिशय जैन को एल एल बी करने, रिया जैन, सोनल जैन आदि को इन्टर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया।जैन समाज की सहयोगी संस्थाए जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री सुशील जैन, मंत्री राजीव जैन, पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन,भुवन जैन, महामंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्षा रेणुका जैन, कोषाध्यक्ष रेखा जैन तथा महिला जैन मिलन सुमिति, आचार्य विद्यासागर पाठशाला की समिति के पदाधिकारियों को तिलक लगाकर ,पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने की तथा संचालन मनोज जैन ने किया।इसके उपरांत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संचालन कवि अनिल अगंवशी ने किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवयित्री अंजू जैन ने महावीर तथा सरस्वती वन्दना से शुरू किया। वीररस के कवि गौरव चौहान ने दिगम्बर जैन मुनिराज के त्याग, तप, कृष्ण जन्मभूमि पर जन जागरण को काव्य द्वारा प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे कवि दिनेश रघुवंशी ने परिवारो मे खुशहाली, बुजुर्गो के सम्मान पर कविता पढी, 85 वर्षीय कवि पदम अलबेला अपनी रचनाओ से खूब हंसाया,कवयित्री शुभम त्यागी तथा भुवन मोहनी ने करुणा, श्रृंगार रस की रचनाये पढी। कवि सम्मेलन के सयोजक सुधीर जैन, राजेश जैन, सुशील जैन रहे। समारोह मे जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, प्रमोद जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, मंत्री आकाश जैन, तरुण जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन, भावना जैन, संदीप जैन,डाoरखा जैन, रेखा सिघंल, रजत सिंघल, कृष्ण कान्त एडवोकेट, बीनू जैन एडवोकेट, आर के जैन एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह,सभासद ज्योति सिंह, भारत भूषण गर्ग, रवींद्र गुप्ता, प्रवीण गोयल, ओमप्रकाश, शशी गोयल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!