जैन भक्तों ने तीर्थकर भगवान आदिनाथ के निर्वाण दिवस पर निर्वाण लाडू चढाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर मंगलवार प्रातःकाल अभिषेक पूजन, शान्तिधारा के बाद जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ का निर्वाण लाडू चढाया गया। भगवान आदिनाथ विधान पाठ का आयोजन हुआ। हस्तिनापुर से आए जैन विद्धान दीपक जैन शास्त्री ने विधान पाठ के पूजा-पाठ को सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि जैन धर्म मे 24 तीर्थकर हुए हैं भगवान आदिनाथ जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर हैं इन्हे भगवान ऋषभदेव भी कहा जाता है आज ही के दिन तीर्थकर आदिनाथ का निर्वाण हुआ था उन्होंने घोर तप साधना कर तीर्थकर का पद प्राप्त किया और जैन धर्म की स्थापना की। जैन धर्म तप,संयम, त्याग, अहिंसा और जीव दया की शिक्षा देता है। जैन भक्तो ने श्रद्धांपूर्वक विधान पाठ मे बैठकर पूजा अर्चना की। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन,महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, सुरेश चन्द जैन, बबीता जैन, सपना जैन सुनीता जैन, श्वेता जैन, ममता जैन, सुशील जैन, संजय जैन, आकाश जैन आदि उपस्थित थे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
