जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज को हापुड़ आने का निमंत्रण देगा जैन समाज
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): दिगम्बर जैन समाज हापुड की कार्यकारिणी की एक बैठक समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता में हापुड में सुधीर जैन के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज को हापुड बुलाया जाए जिसके लिए जैन समाज के पदाधिकारी मुरादनगर जाकर उनके श्रीचरणो मे श्रीफल भेंट कर हापुड आने का अनुरोध करेंगे। हापुड मे मुनि जी के रूकने, आहार आदि की व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श हुआ। बैठक मे चेयरमैन प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष सुधीर जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, अर्चित जैन आदि उपस्थित हुए।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

