जैन मुनि के चातुर्मास की व्यवस्थाओ को पूर्ण करने मे जुटा जैन समाज

0
64









जैन मुनि के चातुर्मास की व्यवस्थाओ को पूर्ण करने मे जुटा जैन समाज
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज की एक बैठक आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। आचार्य नमोस्तु महाराज के हापुड मे होने जा रहे चातुर्मास की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुनि आचार्य नमोस्तु महाराज का 6 जौलाई को हापुड मे भव्यता के साथ मंगल प्रवेश होगा। हापुड मे 3 किलोमीटर पूर्व से नफीरी के साथ जैन समाज के भक्तजन मुनिराज का ससंघ मंगल प्रवेश करायेंगे। उनके आवास की व्यस्था मेरठ रोड पर अभिषेक जैन (मोनू) के नवनिर्मित आवास पर रहेगी, प्रतिदिन प्रवचन भी उसी स्थान पर होगे। आहार चर्या (चौका) जैन भक्तो के घरो पर होगा, इसके लिए सूची बनाई जा रही है।मुनिराज को तीनो जैन मंदिरो-आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार, समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मेरठ रोड पर ले जाया जायेगा। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि 2005 मे जैन मुनि चैतय सागर जी महाराज का चातुर्मास हापुड मे हुआ था एक लम्बे अन्तराल के बाद किसी जैन मुनि के चातुर्मास का सौभाग्य जैन समाज हापुड को मिल रहा है सभी कार्यक्रमो को भव्य बनाया जायेगा। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मेरठ रोड समिति के अध्यक्ष सुधीर जैन (टपियाजी)तथा महामंत्री सुधीर जैन (टप्पू जी) ने बताया कि 13जौलाई को मेरठ रोड मंगल भवन मे चातुर्मास की घट स्थापना का कार्यक्रम आयोजित होगा। अशोक कॉलोनी, मेरठ रोड सहित सम्पूर्ण जैन समाज मे मुनिराज के चातुर्मास को लेकर उत्साह का वातावरण है, चार माह नगर मे धर्म की गंगा बहेगी। बैठक मे संरक्षक सदस्य सुधीर जैन, महामंत्री अशोक जैन, चेयरमैन प्रदीप जैन, राजेश जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, सुनील जैन, राजीव जैन, हिमांशु जैन उपस्थित थे।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here