VIDEO: श्री मंशा देवी मंदिर में हुआ जागरण का आयोजन

0
207








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित श्री मंशा देवी मंदिर में राम नवमी के अवसर पर मंगलवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। मंदिर को फूलों और लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया। इससे एक दिन पहले दुर्गाष्टमी पर्व पर मंदिर में मैय्या को छप्पन भोग लगाया गया जो भक्तों को वितरित किया गया। मंदिर के प्रबंधक शिव कुमार मित्तल ने बताया कि जागरण में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त मैय्या के भजनों पर भक्ति के रंग में रंग गए और श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। आस्था के सैलाब को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस अवसर पर रास्ता भी जगमगा उठा जहां सड़कों पर भी विशेष रूप से लाइटिंग की गई। रात को शुरू हुए जागरण में पहुंचे भक्तों ने अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया जिसके पश्चात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मां का आशीर्वाद लिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here